बांका के रजौन थाना क्षेत्र में एक दबंग ने खेत में शौच करने पर 70 साल के वृद्ध को लाठी-डंडों से पीट दिया। बचाव में आई पतोहू को भी नहीं बख्शा। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना नरिपा गांव की है, जो गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई। पीड़ित घोलटी शर्मा अपने घर के पश्चिम की ओर बहियार में शौच करने गए थे। इसी दौरान गांव के ही अंशु सिंह नाम के व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी।

आरोपी मौके से फरार

शोर सुनकर जब घोलटी शर्मा की पतोहू बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को जख्मी कर आरोपी मौके से फरार हो गया। जाते समय धमकी दी कि अगर दोबारा खेत में शौच करने आए तो जान से मार देगा।

पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। रजौन थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।