दरभंगा: चुनाव जीतने के बाद नेता अपने वादे भूल जाते हैं। जनता के पास भी चुनाव के दौरान ही अपनी बात नेता को सुनाने का अवसर मिलता है। ऐसे में यदि नेता बार बार चुनाव के समय विकास का वादा करे और बार बार वादा भूल जाए तो जनता का आक्रोश स्वाभाविक है। यह आक्रोश कभी कभी वोट बहिष्कार की घोषणा के रूप में भी सामने आ जाता है।
कुछ ऐसी ही तस्वीर रविवार को दरभंगा जिले के दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अतिहर पंचायत के बेलवा गांव की सामने आयी। दरअसल, इस विधानसभा में पिछले तीन दशक से राजद के ललित यादव विधायक हैं और इसबार राजद ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी भी बनाया है। विधायक रहते क्षेत्र के लोगों से किया वादा पूरा किये बिना जब ललित यादव सांसद बनने केलिए पर्चा भरे तो शायद यही समय लोगो को विरोध केलिए उचित लगा। लोगों ने गांव के बाहर वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया तथा जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। नेताओं के विरोध में जनकर नारेबाजी की गयी।
बेलवा के ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में न तो सड़क है, न मिडिल स्कूल है और न ही स्वास्थ्य केंद्र है। यहां तक कि किसी भी कम्पनी का मोबाइल नेटवर्क भी ढंग से यहां काम नहीं करता है। मानो यह गांव दरभंगा के मानचित्र में हो ही नही। इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में काम नहीं तो वोट भी किसी को नहीं मिलेगा।
