दरभंगा: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग कांप जाते हैं। यदि किसी गरीब या मध्यम वर्ग के परिवार में किसी को यह बीमारी हो गयी तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है। इसकी एक बड़ी वजह इसका महंगा इलाज होता है। ऐसे मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिलने वाला अनुदान किसी वरदान से कम नहीं होता है।

दरभंगा जिले के बेनीपुर वार्ड 21 निवासी अशोक महतो की पत्नी प्रमिला देवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वर्ष 2023 में प्रमिला देवी को पता चला कि उन्हें कैंसर बीमारी हो गयी है। एक बीपीएल परिवार के लिए इस बीमारी का महंगा इलाज लगभग असंभव सा प्रतीत होने लगा। ऐसे में अशोक महतो के भतीजे आलोक महतो ने अपनी चाची के मदद की ठानी और वह दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर से मिलने उनके आवास पहुंच गया और सारी बात बताकर मदद की गुहार लगायी। सांसद श्री ठाकुर ने सारे कागजात देखकर मदद का भरोसा दिया। अंततः 25 जून 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का अनुदान स्वीकृत हुआ।

प्रमिला देवी के परिजन सांसद गोपालजी ठाकुर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहते हैं कि इसी आर्थिक सहायता के कारण प्रमिला देवी का इलाज चल रहा है और उनकी जान बच सकी।