घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के महतवाड़ा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सरोज सदाय के 7 साल के पुत्र गणेश कुमार का जेसीबी की खुदाई से बने पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से से मौत हो गया। मृतक पहली कक्षा का छात्र था। परिवार के साथ हैदराबाद से तीन दिन पहले गांव आया था। शनिवार दोपहर को बच्चों के साथ खलने गए थे। चाचा गरेर सदाय ने बताया कि शनिवार दोपहर दो-तीन बच्चों के साथ खेलते हुए घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत की ओर चला गया। जेसीबी की खुदाई से बने पानी भरे गड्ढ़े में फिसल गया।
