एमएल एकेडमी परिसर स्थित थंब इंप्रेशन री-वेरिफिकेशन जांच केंद्र पर रविवार को जांच के दौरान 2 फर्जी शिक्षकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फर्जी तरीके से शिक्षक बने सुरेश कुमार महतो बिरौल प्रखंड के बलिया उमावि में बीपीएससी पहले फेज में पास होने का दावा कर रहे थे, जबकि दूसरे खुद को स्कूल का हेड मास्टर बताने वाले रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
डीईओ समर बहादुर सिंह के आदेश पर बिरौल बीईओ कृष्ण कुमार ने लहेरियासराय थाना को सूचित किया। इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि फर्जी शिक्षक मधुबनी जिला के लोकही थाना क्षेत्र के अंधराठाढ़ी धवही निवासी गणेश महतो का पुत्र सुरेश कुमार महतो बताया जा रहा है। वह बिरौल प्रखंड के बलिया उमावि विद्यालय में बीपीएससी से चयनित शिक्षक के रूप में योगदान किया था। बायोमीट्रिक मिलान नहीं हुआ तो कड़ी पूछताछ के बाद फर्जी शिक्षक ने स्वीकार किया कि उनके साथ फर्जी स्कूल प्रधान के रूप में आए रवि कुमार ही परीक्षा में बैठे था। फर्जी स्कूल प्रधान रवि हमारे ग्रामीण हैं । रवि ने स्वीकार किया कि फर्जी शिक्षक सुरेश की जगह परीक्षा में बैठे थे।
