बहेड़ी। थाना क्षेत्र के हरहच्चा गांव के एक व्यक्ति ने रंगदारी मांगने, गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उक्त गांव के श्याम नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि गंगेश सिंह उर्फ सुमन सिंह 25 मार्च की रात 10 बजे कुछ लोगों के साथ उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे। उसके बाद आरोपित ने उसके घर के बाहर गंदे कपड़े में आग लगा दी। घर से बाहर निकलने पर आरोपित ने उन्हें व उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। साथ ही एक लाख रुपये की सोने की चेन व पांच हजार रुपए भी छीन लिये। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
