बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की रात मोतिहारी नगर थानाक्षेत्र के बलुआ आनंद मार्केट स्थित न्यू राज ज्वेलर्स से शनिवार की रात करीब 80 लाख से अधिक के आभूषणों की चोरी कर ली। बदमाशों ने दुकान के पीछे से दुकान के अंदर प्रवेश किया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से भाग निकले।

इस दौरान चोरों ने परिसर की बाहरी सुरक्षा के लिए लगे कुल 36 कैमरों में से 27 को घुमाकर काली पालीथिन साट दिया, ताकि फुटेज में उनका चेहरा नहीं आए। हालांकि इस बीच बदमाश बाहरी परिसर के नौ व दुकान के अंदर लगे कुछ कैमरे को प्रभावित नहीं कर पाए।

इस कारण उनमें से कुछ के फुटेज में बदमाशों का चेहरा दिख रहा है। पुलिस संबंधित फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोज कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग सक्वाड के साथ पुलिस की टीम जांच कर रही है। वहीं, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने घटना के पर्दाफाश के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। आभूषण व्यवसायी राजन जायसवाल ने बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे।

अगली सुबह जब वो अपने फोन पर दुकान में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (CCTV) का फुटेज देख रहे थे तब दुकान के सभी शटर अपने स्थान पर नहीं दिखे तो वो दौड़े दुकान पर आए। यहां आने के बाद देखा कि दुकान का शटर आगे से उठा हुआ था।

फिर पीछे गए तो देखा कि पिछले हिस्से का ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था। बदमाशों ने दुकान से दो तिजोरी (सेफ) व काउंटर के सभी आभूषणों की चोरी कर ली गई है। व्यवसायी की ओर से पुलिस को अभी आवेदन नहीं दिया गया है।

इस बीच सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज ने गिरोह की पहचान कर लेने का दावा किया है। बताया है कि एक ही गिरोह ने शहर के पानी टंकी चौक, बलुआ आनंद मार्केट व सुगौली में घटनाओं को अंजाम दिया है। उनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है। छापेमारी की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।