दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कटासा पंचायत के पैगंबरपुर मस्जिद के समीप स्थित पोखर में बिजली का एलटी तार टूटकर गिर गई। करंट की चपेट में आकर तालाब की मछलियों की मौत हो गई। मरी हुई मछलियां तालाब में उपलाने लगी तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। संयोग अच्छा रहा कि बिजली के तार की चपेट में कोई नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
नगर पंचायत सिंहवाड़ा के उप मुख्य पार्षद दीपू कुमार ने बताया की तालाब को उन्होंने तीन वर्ष के लिए लीज पर लिया हुआ है। तालाब के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। दोनो खंभे के बीच लंबी दूरी होने के कारण खिंचाव से तार टूट गया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार को हटाने के लिए उन्होंने जेइ से आग्रह किया था। जिस ट्रांसफार्मर से एलटी तार में आपूर्ति होती है वहां पर कट आउट की व्यवस्था नही की गई है, जिसके कारण आपात स्थिति में पावर सब स्टेशन से आपूर्ति बंद करानी पड़ती है। तार गिरने की घटना के बाद तुरंत आपूर्ति बंद नही हो सकी जिस कारण तालाब की सारी मछलियां करंट की चपेट में आकर मर गई।उन्होंने बताया की घटना में एक लाख से अधिक की क्षति हुई है।
वहीं इस संबंध में सिंहवाड़ा पीएसएस के जेई शशिभूषण ने बताया कि पोल के पास कचरा इकट्ठा कर उसे जला दिया गया था जिस कारण आग की तपिश से बिजली का तार कमजोर होकर टूट गया। मौसम अनुकूल होते ही फॉल्ट को ठीक कर लिया जाएगा।
