मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ला में बीते दिनों गांव के ही दबंगों ने एक वृद्ध महिला को डायन का आरोप लगाते हुए सरेआम घसीटकर मारपीट और मैला पिलाने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। नगर थाना की पुलिस ने तीन को दबोचा है।
घायल महिला के बेटा डोमन साह ने बताया कि वो लोग अब जहर खिलाकर जान से मारने की धमकी भी देने लगा है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़िता की मानें तो जोगी साह दर्जन भर सगे संबंधियों के साथ मिलकर पहले महिला को पीटा फिर जमीन पर पटककर बाल्टी में रखे मैला को उड़ेलकर महिला को पिलाया। इस दौरान मोहल्ला के सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे और देखते रहे किसी ने दबंगों के कहर से महिला के परिवार वालों को बचाने की हिम्मत नहीं की।
