औरंगाबाद में शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के बधार की है। जख्मी पुलिसकर्मियों में एएसआई वजीद आलम के साथ-साथ दो होमगार्ड जवान शामिल हैं। जिनका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद से घेउरा इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस कार्रवाई करते हुए कुछ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना घटी है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, घेउरा गांव के बधार में शराब माफिया ट्यूब में शराब भर रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस छापेमारी करते हुए पहुंची। पुलिस को देखते ही शराब माफिया फरार हो गए, लेकिन थोड़ी ही देर में शराब माफिया झूंड बनाकर पुलिस पर हमला कर दिए। जिसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना के बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई।
शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला के बाद रिसियप थाना के घेउरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। तत्काल मौके पर अंबा, सिमरा व पुलिस लाईन से भारी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। हालात को काबू में करने के लिए फायरिंग भी की गई। हालांकि, कितनी राउंड फायरिंग हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के फायरिंग के बाद शराब माफिया फरार हो गए।
