दरभंगा: अलीनगर से जिला परिषद सदस्य सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ नंदकिशोर झा “बेचन” ने राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया जिसमें उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील चौधरी जी पर अनर्गल आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की है। डॉ नन्द किशोर झा ने बयान जारी कर राजद नेता के सभी आरोप को निराधार एवं बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें वोट देकर जनप्रतिनिधि चुना है उनके अधिकार के लिए विधान पार्षद सुनील चौधरी हमेशा से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। आज बिहार की महागठबंधन सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार का लगातार हनन करने का प्रयास कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को सरकार अधिकारियों को सुपुर्द कर रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। आज बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को लाचार एवं निरीह बनाने के विरुद्ध पूरे बिहार में पंचायत प्रतिनिधि लगातार आंदोलन करने को बाधित हो रहे हैं। विधान पार्षद सुनील चौधरी जी ने सदन से सड़क तक पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को लेकर सरकार के सामने मुखरता से अपनी आवाज को बुलंद करते रहे हैं। राजद नेता जो कि आज सरकार में भी शामिल है उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए सरकार के समक्ष कौन सी ऐसी बात रखी उसे जनता के समक्ष रखना चाहिए था। बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
