मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध हालत में उसके घर में ही मिली। घटना की सूचना पर पहुंची मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी और तहकीकात शुरू की।

मृतक कृष्णकांत चौधरी का पुत्र अमन कुमार चौधरी था। बाद में सदर एसडीपीओ अमित कुमार और पुलिस निरीक्षक सदर ललन कुमार भी मौके पर पर पहुंचे और शव का गहन निरीक्षण किया। मृतक के गले के दाहिने भाग में दाग, पैर में चप्पल और शव जमीन से सटा पाया गया। उसकी लंबाई और लकड़ी के धरन से टंगी लाश के बारे में पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी रही। ग्रामीणों के मुताबिक घटना से एक दिन पहले अमन ने अपना ट्रैक्टर मुजफ्फरपुर के जारंगडीह बेरुआ के किसी कबाड़ी को बेचा था। इसके एवज में उसे 90 हजार रुपये मिले थे। शेष 40 हजार रुपये ट्रैक्टर कबाड़ी को पहुंचाने के बाद मिलना था।

उसी ट्रैक्टर को वह गांव के तीन साथियों और दो बाहर के लोगों के साथ पहुंचाने जा रहा था। ट्रैक्टर उसके चचेरे भाई के नाम से खरीदा गया था। अपने को फंसता पाकर उसका चचेरा भाई बिठौली चौक से ट्रैक्टर लौटाकर ले आया। देर रात अमन अपने साथियों के साथ घर लौटा। शुक्रवार को जब वह नजर नहीं आया तो लोगों ने उसकी खोजबीन की और उसके घर की खिड़की से झांका तो उसका शव घर के धरन से लटका पाया गया।

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं की है। इस बाबत पूछने पर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है। मृतक की पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मायके में थी। घटना के बाद पहंची मृतक की पत्नी अपने पति की हत्या कर देने की बात कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस गांव में तहकीकात कर रही थी।