रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत अंतर्गत रोशन सिंह हाई स्कूल में बदमाशों ने घुसकर नाइट गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में गार्ड को आनन-फानन में इलाज के लिए एन एम सीएच भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गार्ड को पेट में एक गोली मारी गई थी
घायल नाइट गार्ड स्थानीय सूर्यवंशी राय के पुत्र जितेंद्र कुमार बताया गया है। बताया जाता है कि जितेंद्र खाना खाकर अपने घर से स्कूल में ड्यूटी के लिए गया था।
इसी दौरान दूसरे तल्ले के बरामदा में खड़ा था। तभी तीन की संख्या में आए बदमाशों ने जितेंद्र को गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके से सभी बदमाश फरार हो गए।
घायल अवस्था में जितेंद्र स्कूल के बरामदे में नीचे गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। घायल को इलाज के लिए एन एमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जितेंद्र खाना खाकर स्कूल में ड्यूटी के लिए गया था।
इसी दौरान तीन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने जितेंद्र को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र स्कूल का जमीन दाता भी है। वर्ष 2020 से जितेंद्र स्कूल में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत है।
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमानाथ राय ने बताया कि सूचना मिली है कि देर रात बदमाशों ने नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को गोली मार दिया है। पेट में एक गोली मारी गई है।
जितेंद्र का इलाज एन एमसीएच में चल रहा था, जहां उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जितेंद्र विद्यालय का भूमि दाता भी है। वर्ष 2020 से वह विद्यालय में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत है।
