बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ता जा रहा है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में फिर से जंगलराज आ गया है। ताजा मामला है आरा का जहां अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। अपराधियों ने आते ही एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जो कि अपनी डिलीवरी के बाद अपनी पत्नी को देखने आया था।
बताया जा रहा है कि पत्नी की डिलीवरी होने के बाद देर शाम युवक अस्पताल में मिलने आया था। मिलने के बाद वह कॉरिडोर में खड़ा हो गया था तभी अचानक दो हथियार बंद बदमाश अस्पताल में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। हमले में युवक को तीन गोली लगी है। गोली लगने के बाद युवक के शरीर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान रंगनाथ चौहान उर्फ छोटू चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना तब हुई जब चौहान अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए आरा के एक निजी नर्सिंग होम में गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी पत्नी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें गोली मार दी गई।
घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनका ऑपरेशन किया और गोलियां निकाल दीं लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालाँकि, हमलावर भागने में सफल रहे। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि गोलीबारी की घटना के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
