सहरसा में ठंड से मौत की आशंका, दो दिन पहले घूमते देखा गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना स्थल के पास मृतक को दो दिन पहले घूमते देखा गया था। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि ठंड या भूख के कारण उनकी मृत्यु हुई होगी, परंतु इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
जांच में जुटी पुलिस
प्रशिक्षु डीएसपी सह बिहरा थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे शव लेने के लिए आरा से निकल चुके हैं।