Press ESC to close

सहरसा : सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में दहशत:सहरसा में ठंड से मौत की आशंका, दो दिन पहले घूमते देखा गया था

सहरसा में ठंड से मौत की आशंका, दो दिन पहले घूमते देखा गया था।

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर स्थित बेला बगरौली के पास एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आरा जिले के उदंत नगर थाना क्षेत्र के शुरसुआ गांव निवासी 40 वर्षीय बृजभूषण सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से अस्थिर था और कई वर्षों से घर से बाहर भटक रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना स्थल के पास मृतक को दो दिन पहले घूमते देखा गया था। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि ठंड या भूख के कारण उनकी मृत्यु हुई होगी, परंतु इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

जांच में जुटी पुलिस

प्रशिक्षु डीएसपी सह बिहरा थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे शव लेने के लिए आरा से निकल चुके हैं।

Leave a Reply