Press ESC to close

सहरसा : 3 दिनों से व्यवसायी लापता, पुलिस कर रही खोज:सहरसा में परिजनों को अनहोनी की आशंका, बरामदगी के लिए लगाई गुहार सहरसा

लापता व्यवसायी की पहचान ललन भगत के बेटे चेतन भगत के रूप में हुई है। वे डीबी रोड स्थित न्यू वेलकम शॉपिंग सेंटर के मालिक है। व्यवसायी के भाई चंद्रदीप ने कहा कि सोमवार को वह दुकान से खाना खाने के लिए निकले थे। निकलते समय उन्होंने कहा था कि कचहरी में एक काम है। वह करके घर जाएंगे। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मंगलवार की देर शाम तक जब उनका कुछ पता नहीं चला तो सदर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया। वहीं मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। बहुत जल्द उनको खोज लिया जाएगा।

Leave a Reply