Press ESC to close

मधुबनी : एनएच 227 सड़क पर खुद को डीटीओ बताकर व्यवसायी से ठगे रुपये

दो व्यवसायी से 40-40 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया मधुबनी: थाना क्षेत्र के हरलाखी पेट्रोल पंप के पास एनएच 227 सड़क पर की देर शाम खुद को डीटीओ बताकर दो व्यवसायी से 40-40 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यवसायी सोठगांव निवासी मो इरफान आलम और गोविंद सहनी ने बताया कि हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 सड़क पर शाम करीब सवा सात बजे एक स्कोर्पियो में सवार कुल पांच लोग गाड़ी रोककर खुद को डीटीओ व डीटीओ कार्यालय के पदाधिकारी बताकर वाहन चेकिंग के नाम पर व्यवसायी का ट्रैक्टर रोक लिया. ट्रैक्टर पर मिट्टी लदा हुआ था और माइनिंग का चार्ज लगाने का भय दिखाकर दोनों व्यवसायी से 40-40 हज़ार रुपये ठग लिए और उसके बाद वहां से चंपत हो गए. पीड़ित व्यवसायी ने वरीय पदाधिकारी से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डीटीओ मधुबनी शशि शेखरण ने कहा किमेरे नाम पर जिसने भी लोगों से ठगी किया है या बेहद गंभीर है. जिनसे ठगी हुई है वह शिकायत करें, हम इसकी जांच कराकर आरोपियों पर शख्स से सख्त कार्रवाई करेंगे. स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था होगी: समस्तीपुर एडीआरएम आलोक कुमार झा ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया. वे स्पेशल सैलुन से दोपहर को पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक कक्ष में एसआईपी ग्रुप से जुड़ी यात्री सुविधाओं की समीक्षा किया.

स्टेशन पर शौचालय, पेयजल तथा वेटिंग रूम की कमी पर संबंधित अधिकारियों से स्थिति का अवलोकन किया.

एडीआरएम बताया कि स्टेशन पर 10 दिन के भीतर वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था किया जाऐगा. उन्होंने सहायक इंजीनियर अब्दुल शमद को निर्देश दिया. साथ ही कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों को पे एंड यूज के विकल्प को चालू करने तथा स्टेशन पर.अतिरिक्त डिलक्स शौचालय बनाने का प्रस्ताव पर बल दिया.. एडीआरएम ने बताया कि अमृत भारत के तहत बन रहे स्टेशन कार्य को तेजी लाया जा रहा है. पुर्व के टेंडर को कंस्ट्रक्शन विभाग को हस्तांतरित की बोर्ड की योजना है. जिससे कुछ विलंब हो सकता है.

 

उन्होंने कहा कि वेटिंग रूम की कमी तथा पेयजल के लिए व्यवस्था किया जा रहा है. एडीआरएम ने कहा मौके पर यात्रियों के भीड़ के सम्भावना को देखते हुये यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था किया जाऐगा. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पर सामियाना समेत अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. समस्तीपुर से अधिकारी की एक टीम यहां पदस्थापित रहेगी. जो यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी.

 

वे स्टेशन के ऑपरेटिंग, बैगन एण्ड कैरेज,कॉमर्शियल समेत अन्य विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये. मौके पर सिनीयर डीईएन वन निशांत कुमार, सीनियर डीईजी, सीनियर डीओपी अभिजात कुमार समेत अन्य अधिकारी तथा स्टेशन अधीक्षक रमेशचंद्र दास, टीआई राजेश मोहन मल्लिक, सीडीओ गोल्डेन कुमार, सीडब्लुएस आशुतोष कुमार, सीआरएस राकेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, आईओडब्ल्यू रमेश कुमार और अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply