सहरसा। सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगिनियाँ गांव के पास NH-107 पर एक ई-रिक्शा और पिकअप मालवाहक वाहन के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के समय एक बाइक सवार युवक भी इस दुर्घटना में शामिल था।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीन जख्मी लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।
जिन घायलों को रेफर किया गया उनमें खगड़िया जिले के अलौली निवासी रीता देवी, गौरी कुमारी और सिमरी बख्तियारपुर के भटपूरा निवासी ई-रिक्शा चालक भवेश यादव शामिल हैं। वहीं, रंगिनिया निवासी जख्मी राजकुमार यादव का इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर चिंता और आक्रोश का माहौल है, जबकि घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।