भतीजे ने चाची की हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अररिया में आपसी विवाद में भतीजे ने चाची पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने घटना की सूचना नरपतगंज थाना पुलिस को दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड संख्या-21 का है।
प्याज लेकर लौटने के दौरान किया हमला
मृतका की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी विनोद यादव की 45 वर्षीय पत्नी ललित देवी के रूप में की जा रही है। मामले को लेकर मृतका के भतीजे छोटू कुमार ने बताया कि उनकी चाची रविवार को दोपहर में चौक पर प्याज लाने गई थी। प्याज लेकर लौटने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर उनके चाचा अमरेंद्र यादव का लड़का पारस कुमार बाइक से आया और चाची के ऊपर तलवार से पांच जगह हमला कर मौत के घाट उतारा दिया।
हत्या के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मामले को लेकर नरपतगंज थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।