बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूरसराय में शुक्रवार को एक शख्स की मौत होने के बाद अब भभुआ में एक युवक की जान चली गई है। भभुआ (कैमूर) शहर के गंवई मोहल्ले के रहने वाले कन्हैया सिंह (28) की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से शुक्रवार रात को मौत हो गई। परिजन ने कहा कि शुक्रवार शाम को उसने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया, फिर उठा ही नहीं। एक दिन पहले बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में भी एक शख्स की जहरीली शराब से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शराब माफिया के घर पर तोड़फोड़ कर दी थी।
भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शनिवार को कहा कि युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मृतक के छोटे भाई अंकित पटेल ने कहा कि कन्हैया की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। परिजन ने बताया कि कन्हैया शुक्रवार की शाम अपने घर से पूरब कसेर वितरणी की ओर दोस्तों के साथ गया था। वहीं पर उसने शराब के सेवन किया और बेहोश होकर गिर गया।
फिर रात में किसी ने परिजन को कन्हैया के बेहोश होकर गिरने की सूचना दी। घर वाले वहां पहुंचे और कन्हैया को बाइक पर डालकर लेकर घर आए। फिर उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही यह सोचकर सुला दिया कि नशा टूटेगा, तो वह ठीक हो जाएगा। मगर आधी रात को जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पिछले महीने ही छपरा, सीवान और गोपालगंज में बड़े स्तर पर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला था। जहां करीब चार दर्जन लोगों की विषैला पेय पदार्थ पीने से जान चली गई थी, वहीं कई लोगों को आंखों की रोशनी गंवानी पड़ी। प्रशासन की जांच में सामने आया था कि जहरीली शराब का निर्माण अवैध रूप से मिथाइल अल्कोहल से किया गया था। यह काफी जानलेवा रसायन होता है।