दरभंगा :- मिथिलांचल शुरू से ही बिहार का शिक्षा का केंद्र रहा है इसको कई लोगों ने अनेक तरह से योगदान रहा हैं वहीं इस इस करवा को बढ़ाते हुए माई ऐडमिशन ने 15 मई 2024 को शहर के होटल ए पी पैलेस में शिक्षा मेला आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शीर्ष प्रतिष्ठित संस्थान भाग ले रही है। देशभर से लगभग 20 से अधिक टॉप कालेज एवं यूनिवर्सिटीन 10th एवं 12 पास बच्चों के की नि:शुल्क मार्गदर्शन एवं स्पॉट एडमिशन करेगी। इस शिक्षा मेले में देशभर से टॉप रैंक वाले कॉलेज / युनिवर्सिटी NIRF Ranked, de भाग ले रहे A/AAC-A, A+, At grade हैं जिसमें बच्चें बिहार स्टुडेण्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी नामांकण करा सकते हैं। इस शिक्षा मेला की मुख्य उदेश्य है कि इस मेले के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित होकन निःशुल्क मार्गदर्शन लेकर अपने भविष्य को ऊंची उड़ान देकर सवारे वहीं माई ऐडमिशन लीड के डायरेक्टर सजल यादव ने बताया कि बिहार के सबसे बड़ा शिक्षा मेला का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में एक दर्जन से अधिक यूनिवर्सिटी कॉलेज के जानकार पहुंचेंगे और बच्चों के बीच पूरी जानकारी दी जाएगी। जिससे छात्र को अपने भविष्य के लिए अच्छे यूनिवर्सिटी कॉलेज की जानकारी मिल सके।