दरभंगा: भालपट्टी ओपी के एनएच 57 स्थित अदलपुर चौक पर पैदल जा रहे एक मजदूर को ठोकर मारकर बाइक सवार फरार हो गया। सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने जख्मी अदलपुर निवासी भोला चौपाल (60) को डीएमसीएच में भर्ती कराया। स्वजन ने बताया कि भोला चौपाल मुरिया गांव के ईट भट्टे पर मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है।
